BJP नेता को चिकन बिरयानी में नहीं आया मज़ा! नवाला खाते ही मचाया कोहराम, बर्तन समेत सारी बिरयानी उठाकर ले गई पुलिस

Monday, Nov 24, 2025-01:12 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला निकलकर सामने आया है। जहां भाजपा नेता को चिकन बिरयानी में मजा न आने पर नेता ने पुलिस से खराब बिरयानी होने की शिकायत कर दी। जहां पुलिस ने नेता जी की शिकायत पर बिरयानी जब्त कर सैंपलिंग के लिए भेजा है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर के थाना ओरछा रोड क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्वादिष्ट चिकन बिरयानी की दुकान पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब अजनार थाना, जिला महोबा निवासी के भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पन्नालाल अहिरवार बिरयानी खाने के बाद अचानक बीमार हो गए।

PunjabKesari

दरअसल पन्नालाल अहिरवार एक मरीज को लेकर छतरपुर के निजी अस्पताल आए थे और दोपहर लगभग 12 बजे उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित स्वादिष्ट चिकन बिरयानी की दुकान से 40 की हाफ प्लेट चिकन बिरयानी खरीदी और बिरयानी खाने के दौरान उन्हें बदबूदार स्वाद व गंध महसूस हुई खाने के दौरान ही थोड़ी देर में उन्हें उल्टी होने लगी, जिसकी उन्होंने दुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार शिकायत सुनने और उसके निराकरण के बजाय उल्टा बहस कर गाली-गलौच करने लगा जिसपर नेता जी बतौर फरियादी करीबी ओरछा रोड थाना पहुंच गये और बिरयानी वाले कि शिकायत दर्ज कराई।

PunjabKesari

इतना ही नहीं शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी दीपक यादव पुलिस बल के साथ बिरयानी की दुकान पर पहुंचे और दुकानदर की सारी बिरयानी (बिरयानी का तबेला) जब्त कर थाने ले आये और खाद्य स्वास्थ्य विभाग को सूचना भेजी। जहां खाद्य विभाग ने पहुंचकर बिरयानी का सैंपल लिया और जांच के लिये भेजा है।

वहीं थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि सैंपलिंग करा दी है और सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि बिरयानी खराब पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News