शादी का वादा करके 3 साल किया रेप, फिर धर्म बदलने का बनाने लगा दबाव, आरोपी सलमान गिरफ्तार

Monday, Dec 08, 2025-01:01 PM (IST)

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में एक युवती की शिकायत पर पदमनगर थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार आरोपी पिछले तीन साल से फोटो–वीडियो के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था और शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शहर में दो दिन पहले भी पिपलौद थाना क्षेत्र में इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर मेहरबान और उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता के आरोप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सलमान नामक युवक ने तीन वर्षों से फोटो और वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर गलत काम के लिए मजबूर किया। युवती ने यह भी कहा कि आरोपी शादी का भरोसा देकर उसे धर्म बदलने के लिए दबाव डालता रहा। शिकायत के आधार पर पदमनगर पुलिस ने सलमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस की कार्रवाई
सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन साल से ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का आरोप गंभीर है, इसलिए जांच तेज़ की गई है।

हिंदू संगठनों में आक्रोश
घटना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि लगातार बढ़ते ऐसे मामलों पर सख्त और समयबद्ध कार्रवाई की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News