किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी जीजा-साला गिरफ्तार, न्यूड वीडियो भी किए वायरल

Thursday, Jul 31, 2025-03:04 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया है। साले ने शादी का वादा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद 2 साल तक शारारिक शोषण किया था और फिर हरियाणा में अपने जीजा के घर ले जाकर 2 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में जीजा ने साले का पूरा साथ दिया था। जिसकी किशोरी ने 15 दिन पहले शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

PunjabKesari

दरअसल पीड़ित छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी में उसकी बहन का ससुराल है। छात्रा ज्यादातर बहन के घर लधेड़ी में ही रहा करती है। भिंड जिले निवासी आकाश बाथम भी 2023 में पढ़ाई करने के लिए भिंड से ग्वालियर आया और लधेड़ी में ही किराए के मकान में रहने लगा था। इसी दौरान 2023 में छात्रा और आकाश की दोस्ती हुई जब छात्रा नाबालिग थी और 2023 में ही कुछ दिनों बाद आरोपी युवक आकाश छात्रा को अपने साथ ले गया और बालिग होने तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। एक बार आरोपी आकाश छात्रा को ट्रेन से अपने जीजा संदीप बाथम के घर हरियाणा ले गया था। वहां पर भी आकाश ने छात्रा को दो दिन तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो वीडियो बना लिए जिसके बाद जीजा संदीप छात्रा को ग्वालियर छोड़ गए और कहा जब तक तुम बालिग न हो जाओ तब तक किसी को कुछ मत बताना। इसके कुछ दिन बाद छात्रा को पता चला कि आरोपी युवक किसी और से शादी कर रहा है और किशोरी ने जब उससे शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने उसकी बदनामी करने की धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

इसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और उसके जीजा के खिलाफ घटना में सहयोग करने का मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की तो आरोपी अपने घर से फरार मिले तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन आज पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने घर वापस आ गए हैं। तभी दो अलग-अलग टीमें बनाकर उनके घर दबिश दी तो आरोपी आकाश बाथम निवासी मौ और जीजा संदीप बाथम निवासी मुरार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों जीजा साले को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News