11वीं के छात्र की फिल्मी साजिश: खुद का अपहरण रचा, इंस्टा कॉल पर मांगी 30 लाख फिरौती, CCTV ने खोल दिया राज
Friday, Aug 01, 2025-01:11 PM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने खुद अपने ही अपहरण की कहानी गढ़ी और परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगकर पुलिस को उलझाने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे ग्वालियर से बरामद कर लिया। अंबाह थाना क्षेत्र का रहने वाला भूपेंद्र शर्मा 28 जुलाई को अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब वह नहीं मिला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले ही दिन उसकी बहन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कॉल आया जिसमें भूपेंद्र को छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की।
पुलिस ने मुरैना से लेकर ग्वालियर तक के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के CCTV फुटेज खंगाले। जांच में भूपेंद्र ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अकेले बैठा दिखाई दिया। इसी दौरान ग्वालियर के दो युवक बिट्टा और राहुल उससे मिले। बातचीत के दौरान भूपेंद्र ने खुद के अपहरण का नाटक रचने का आइडिया दिया और दोनों युवकों को इसमें शामिल कर लिया। योजना के तहत तीनों मेडिकल स्टोर से पट्टी खरीदकर ग्वालियर किले के नजदीक पहुंचे।
वहां भूपेंद्र के हाथ-पैर बांधकर तस्वीरें ली गईं, ताकि यह असली अपहरण जैसा लगे। इसके बाद बहोड़ापुर क्षेत्र में रह रहे बिट्टा और राहुल के घर से भूपेंद्र की बहन को इंस्टाग्राम कॉल करके फिरौती की मांग की गई। मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने इस केस को चुनौती के रूप में लिया और कई घंटों की मेहनत के बाद आरोपी छात्र को ग्वालियर से बरामद किया गया। इस मामले में उसके दोनों साथियों को भी आरोपी बनाया जाएगा।