लाइटर पिस्टल से धमकाकर बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में किया युवक का अपहरण

Friday, Jul 18, 2025-05:07 PM (IST)

राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नकली पिस्टल से धमकाकर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया। वारदात कांसौरकलां खुर्द गांव की है, जहां दो आरोपियों ने लाइटर पिस्टल से फायर की एक्टिंग कर युवक को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। आरोपी रोहित वर्मा नाम के युवक को उठाकर ले गए, बताया जा रहा है कि यह विवाद 12 लाख की उधारी का है जो युवक के पिता ने कथित तौर पर आरोपी से ली थी। 

PunjabKesariमौके पर मौजूद चाचा ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछा करने की कोशिश की, लेकिन ट्रॉली पलट गई।" घटना का वीडियो युवक के चाचा ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे आधार बनाकर पुलिस ने घेराबंदी की और महज 4 घंटे में रोहित को मधुसूदनगढ़ से सकुशल मुक्त करवा लिया गया। 

आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी देवराज भी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल असली नहीं बल्कि लाइटर पिस्टल थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News