सीधी में NH-39 पर कार से उतरे बदमाशों ने बाइक सवारों पर फिल्मी अंदाज में की फायरिंग, दो घायल

Wednesday, Jul 16, 2025-11:58 AM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम कठउतहा स्थित NH-39 मुख्य मार्ग पर रविवार को फायरिंग का मामला सामने आया है। ठकुरदेवा के रहने वाले आशुतोष पांडे और आशीष गौतम अपने दो अन्य साथियों के साथ फोटोशूट कराने के लिए हाईवे पर खड़े हुए थे। तभी एक कार से बदमाश आए और फायरिंग कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार से उतरे बदमाशों ने आशीष गौतम के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर गोली चला दी। गोली मोटरसाइकिल में जा लगी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesariबताया जा रहा है की पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है, ग्राम बदवार के एक ढाबे में कुछ दिन पहले राहुल द्विवेदी और अन्य लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता भी मौजूद था। राहुल को यह शक था कि उसी की मौजूदगी से झगड़ा हुआ, इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ हमला किया।

घटना की सूचना मिलते ही चुरहट SDOP आशुतोष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आशुतोष पांडे अकबरपुर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और छुट्टी में अपने गांव आया था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट कराने ग्राम कठउतहा पहुंचा था। तभी यह हमला हुआ। गोली चलने और मारपीट की पुष्टि की गई है। पुलिस ने बाइक से लगी गोली के सुराग के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News