रायसेन में दो कारों की जोरदार टक्कर, रिटायर्ड डीएसपी की मौत, चार लोग घायल

Thursday, Jul 10, 2025-08:29 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाना अंतर्गत सिलवानी सियरमऊ रोड़ पर सिंहपुरी के पास दो कारों की आमने - सामने भिड़ंत हो गई, 4 कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि रिटायर्ड डीएसपी की घटना स्थल पर मौत हो गई। एसडीओपी अनिल मौर्य और टीआई पूनम सविता ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे सागर से उदयपुरा के पास नर्मदा नदी के बोरास घाट पर स्नान करने के लिए अपने पुत्र राहुल मिश्रा 26 वर्ष के साथ जा रहे रिटायर्ड डीएसपी अभिमन्यु मिश्रा 67 वर्ष की कार भोपाल की ओर से सागर जा रही थी।

PunjabKesariएक टैक्सी कार चालक के साथ रेलवे का एक रिटायर्ड कर्मचारी जो कि सागर जा रहे थे। दोनों कारों की आमने-सामने भिड़ंत होने से रिटायर्ड डीएसपी अभिमन्यु मिश्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि उनके पुत्र राहुल मिश्रा 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जिनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया है, जबकि दूसरी कार में सवार दोनों घायलों को जिला अस्पताल रायसेन रेफर किया गया है। मृतक रिटायर्ड डीएसपी मिश्रा सिलवानी में पदस्थ रेंजर आदर्श मिश्रा के बड़े पिता थे। उन्हें उनसे मिलकर नर्मदा नदी बोरास घाट जाना था, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News