जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर ,तीन लोगों की मौत
Friday, Jul 04, 2025-12:03 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। पिकअप में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं तीन युवक घायल हैं। तत्काल घायलों को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल भेजा गया यहां पर उनका इलाज चल रहा है।
यह घटना नागपुर - मंडला नेशनल हाईवे की है घटना गुरुवार शाम की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में फंसे शवों को गैस कटर के जरिए गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक मंडला से नागपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही गौर चौकी के पास ट्रक पहुंचा सामने से आ रहा मिनी ट्रक ने उसको टक्कर मार दी, इस हादसे की सूचना मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।