दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रक बना मौत का पहिया, बुजुर्ग की छीन ली जिंदगी
Wednesday, Aug 20, 2025-12:17 PM (IST)

महासमुंद। (सोहेल अकरम): नगर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 62 वर्षीय मारुति राव की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नयापारा वार्ड क्रमांक-07 निवासी मारुति राव सब्जी बाजार से स्कूटी लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर पहुंचे, उसी समय बागबाहरा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में मारुति राव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया। ट्रक को हाइड्रा की मदद से कोतवाली लाया गया तथा चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।