कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर छीन ली मां की सांसें, तड़पा-तड़पा कर मारा
Tuesday, Aug 19, 2025-07:06 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव) : ‘मां’ वो शब्द जिसका पढ़कर या सुनकर ही मन को सकून मिलता है, लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी गरीब मां का गला घोंट दिया और लाश को घर के पीछे फेंक दिया।
ये भी पढ़े: एक अंजान कॉल और पुलिस श्मशान घाट से उठा ले गई लाश...देखते रह गए घरवाले?
पहले ही रेप का आरोपी है बेटा
एसडीओपी सिलवानी अनिल सिंह मौर्य ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि ग्राम दिल्हारी निवासी संदीप रैकवार द्वारा अपनी सौतेली बेटी के साथ बलात्कार किया गया था। जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज था। घटना के पूर्व आरोपी संदीप रैकवार ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर बच्ची का गर्भपात करने का प्रयास किया था। उसके लिए उसे एक प्राइवेट अस्पताल में पैसों की जरूरत पड़ी। जो 10 अगस्त की रात्रि में संदीप रैकवार अपनी तथा कथित पत्नी सीमा रजक के साथ अपनी मां मुन्नी बाई के पास गया था। रुपयों की मांग की थी। मुन्नीबाई जो अपने छोटे लड़के विकास रैकवार के साथ गांव में ही रहती थी। उसके द्वारा संदीप रैकवार जब रुपये नहीं दिए। क्योंकि वह स्वयं घरों में बर्तन मांजकर गुजरा करती थी और गरीब महिला थी। गुस्से में आकर कलयुगी बेटे संदीप रैकवार और पत्नी सीमा रजक ने पहले तो विकास के सामने मां मुन्नी बाई के साथ झूमाझटकी कर लड़ाई झगड़ा किया बाद में विकास रैकवार इनको घर छोड़कर चला गया। जब देर रात विकास रैकवार घर पर वापस आया तो उसे अपनी मां नहीं मिली।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
विकास रैकवार ने हर जगह मां को ढूंढा दिन-रात ढूंढने के बाद विकास रैकवार ने अपनी मां के गुम होने की रिपोर्ट थाना बम्होरी में 11 अगस्त को दर्ज कराई। एक दो दिन बाद संदीप रैकवार के घर के पीछे बाड़े से गंदी बदबू आने लगी। 15 अगस्त को आखिरकार मुन्नीबाई की लाश संदीप रैकवार के घर के पीछे बाड़े में सडीगली अवस्था में मिल गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मेडिको लीगल संस्थान भोपाल में मृतिका मुन्नी बाई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुन्नी बाई का गला घोंटकर हत्या करने की बात स्पष्ट हुई।
शक की सीधी सूई सीमा रजक और संदीप रैकवार पर आकर टिकी। दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। संदीप रैकवार पूर्व से ही बलात्कार के प्रकरण में जेल में है। बम्होरी पुलिस द्वारा संदीप रैकवार और सीमा रजक के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।