कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं का तूफान वाहन खड़े ट्रक में घुसा, 1 की मौत, 12 घायल
Thursday, Aug 07, 2025-02:41 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरूवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां कार सवार 13 लोगों में से एक युवक की मौत हो गई, वहीं 12 व्यक्ति घायल हो गए। लापरवाह ट्रक चालक द्वारा ब्रिज पर अपना ट्रक खड़ा कर दिया गया था। वहीं पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरा मामला इंदौर की कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचिली हप्सी ब्रिज का है। जहां कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम से एक परिवार तूफान कार में सवार हो कर लौट रहा था। तभी ब्रिज पर एक ट्रक के दो टायर पंचर हो गए जिसके बाद ड्राइवर ने उसे ब्रिज पर ही खड़ा कर दिया और इसी बीच पीछे से आ रही तूफ़ान कार उस ट्रक में जा भिड़ी जिसमें मौक़े पर मंटू नामक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके साथ के 12 रिश्तेदार घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस पूरे मामले में एडिशनल DCP ने बताया कि कनाड़िया क्षेत्रों में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 12 व्यक्ति घायल है जिनको इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने लापरवाही ट्रक चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।