छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, तेज बारिश में बहा वाहन, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Wednesday, Aug 27, 2025-02:05 PM (IST)

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के कांगेर घाटी में मंगलवार को एक वाहन बारिश तेज होने से बाढ़ के बहाव में बह गया। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो कार में सवार होकर तीरथगढ़ घूमने के लिये जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कार सवार मालिक राजेश (43) जो कि रायपुर में रहकर ठेकेदारी करता था। मंगलवार को अपनी पत्नी पवित्रा (40) , सौजन्या (7), सौमया (4) को लेकर रायपुर से तीरथगढ़ घूमने के लिए जा रहे थे कि अचानक जैसे ही वाहन कांगेर घाटी के पास पहुंचा कि तेज बारिश होने से बाढ़ की बहाव में बह गया। इसके बाद चारों को बचाने के लिए दरभा पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बरसात का पानी (बाढ़) अधिक होने के कारण पति-पत्नी सहित दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी पर चारों के शव को बाढ़ से निकालकर मेकाज अस्पताल जगदलपुर में पोस्ट माटर्म के लिए भेजा गया है, इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार का ड्राइवर किसी तरह से तैरकर पेड़ के सहारे अपनी जान बचाया। मृतक चारों लोग तमिलनाडु के रहने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News