बारिश का कहर! MP के इस जिले में बिगड़े हालात, हर ओर पानी ही पानी, नाले में बहे दो युवक

Friday, Aug 22, 2025-07:31 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा) : मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। श्योपुर में भी पिछले कई घंटों में जमकर बारिश हुई। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदीं नाले उफान पर। बारिश की वजह से बोदल की पुलिस एक बार फिर बह गई। अभी एक महीने पहले ही भारी बारिश के चलते पुलिया टूटकर बह गई थी। इस पुलिया पर आधे से ज्यादा मरम्मत का कार्य हो गया था, लेकिन देर रात हुई लगातार बारिश से एक बार फिर निर्माणाधीन पुलिया बह गई। लगातार हो रही बारिश के कारण श्योपुर सवाई माधोपुर सड़क मार्ग बंद हो गया है। जिले का संपर्क राजस्थान से संपर्क टूट गया है। यातायात प्रभावित हुआ है।

PunjabKesari

नाले में बहे दो युवक

इधर जिले के कराहल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोठरा - सरारी के बीच स्थित नाले पर पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए। दोनों में से एक मोहरसिंह रावत को बचा लिया गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरे युवक विपिन रावत युवक की तलाश जारी है। SDERF की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां मोबाइल टावर बंद होने की वजह से घटना की सूचना तत्काल प्रशासन तक नहीं पहुंच सकी। युवकों को पानी में बहे लगभग 2 घंटे बाद जैसे तैसे सूचना दी जा सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News