छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Friday, Aug 15, 2025-08:20 PM (IST)

रायपुर : मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार की शाम तक आंधी, बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। ताजा पूर्वानुमान के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सरगुजा, कोरिया और बलरामपुर में शाम 8:22 बजे तक मौसम खराब हो सकता है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम साफ होने तक खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। यह अलर्ट आज शाम 5:22 बजे जारी किया गया और आगामी तीन घंटे के लिए मान्य है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News