रायसेन में फिर बदला मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी
Monday, Aug 11, 2025-05:30 PM (IST)

रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप तो कभी बादलों की उमस लगातार देखने को मिल रही है। मौसम का हर दिन एक नया रूप देखने को मिल रहा है। सोमवार को शहर का मौसम लोगों को परेशान करने वाला दिखा तो वहीं शाम को बादलों ने शहर पर डेरा डाल लिया। बढ़ती धूप शहर में पिछले कुछ दिनों से उमस बढ़ा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से विंध्याचल पर इसका असर हो रहा है। मानसून ट्रफ से होने वाले मौसमी क्रियान्वयन से शहर में मौसम में कई प्रकार बदलाव देखे जा रहे हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर का कहना है कि 13 अगस्त के बाद जिले के कई स्थानों पर तेज हवा, गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी चौबीस घंटे में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। कई स्थानों पर झंझावत और वज्रपात के साथ हल्की बौछारें तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।