MP में लगातार बारिश से नर्मदा का बढ़ा जलस्तर, निचले क्षेत्रों में प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
Thursday, Jul 31, 2025-03:25 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लगातार नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नर्मदा नदी के ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जल स्तर बढ़ने से खंडवा के इंदिरा सागर डैम के 12 गेटों से 12 हजार क्युमेक्स पानी और ओम्कारेश्वर डेम के 19 गेट खोल कर 14 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
जिससे नर्मदा नदी उफान पर है। जिला प्रशासन ने निचले क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़े जाने की तस्वीर भी सामने आई है। खंडवा अपर कलेक्टर के आर बडोले ने बताया कि इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित मोरटक्का पुल पर भी नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान के करीब है।
अधिक पानी छोड़ जाने की स्थिति में जब पानी खतरे के निशान तक पहुंचेगा तो मोटरका पुल से आवागमन बंद करने की भी स्थिति बन सकती है।