डिंडोरी में मूसलाधार बारिश का कहर, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी

Saturday, Jul 26, 2025-12:14 PM (IST)

डिंडोरी। (दीपू ठाकुर): मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया है। नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे घाट किनारे बने मंदिर और घाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

नर्मदा किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। साथ ही, संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। 

PunjabKesariबारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट चुका है। लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News