गुना के कुंभराज चांचौड़ा में खाद के लिए लंबी कतारें, बारिश में भीगते किसान

Monday, Jul 14, 2025-10:57 AM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के कुंभराज और चांचौड़ा क्षेत्रों में किसानों को खाद के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के बावजूद, महिला और पुरुष किसान खाद वितरण केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। इस स्थिति ने कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है, जबकि प्रशासन खाद की उपलब्धता का दावा कर रहा है। कुंभराज में भारी बारिश के बीच किसानों की लंबी कतारें देखी गईं, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं जो बिना छाते के घंटों पानी में भीगती रहीं। समिति प्रबंधक ने किसानों से बारिश कम होने तक इंतजार करने का आग्रह किया, लेकिन ऑनलाइन टोकन छूट जाने के डर से किसान अपनी जगह छोडऩे को तैयार नहीं थे। 

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आधार कार्ड छोड़कर बाद में आने की सलाह दी, लेकिन भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि किसान अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं थे, कहीं उनका नंबर न कट जाए। चाचौड़ा में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहाँ एक वीडियो सामने आया है जिसमें लगभग 200 किसान बारिश में भीगते हुए खाद के लिए लाइन में लगे हुए हैं। इस वीडियो को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।

PunjabKesariउन्होंने लिखा, चाचौड़ा विधानसभा में खाद की कतार! लाड़ली बहनों की परेशानी अपार! भारी बारिश, हल्की सरकार! सरकारी लापरवाही का पुराना व्यापार! इस बीच, चाचौड़ा के एसडीएम रवि मालवीय ने बताया कि दो दिन पहले खाद का ट्रक आने से भीड़ हो गई थी और किसानों के एक साथ आने पर लाइन लगाकर खाद बांटा गया। उन्होंने दावा किया कि दो दिनों तक लगातार खाद वितरण किया गया और अब केंद्र पर कोई लाइन नहीं है। हालांकि, प्रशासन के दावों के बावजूद, किसानों की चिंताएं बरकरार हैं। उनका कहना है कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहा है, और अगर बारिश का सिलसिला तेज होता है, तो उनकी बुवाई और फसल दोनों प्रभावित हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News