गुना में भारी बारिश, निचली बस्तियां जलमग्न, ग्रामीण क्षेत्रों का सम्पर्क टूटा, जनजीवन बेहाल
Friday, Jul 18, 2025-07:24 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और अतिवृष्टि के हालात बन गए हैं। बीते 24 घंटों की बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बारिश के चलते शहर की प्रमुख कॉलोनियां जैसे भगत सिंह कॉलोनी, गोपालपुरा, कैंट, गुलाबगंज और गोविंद गार्डन पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं। भगत सिंह कॉलोनी और गोपालपुरा के बीच से गुजरने वाले नाले की पुलिया ओवरफ्लो हो गई है। इसके बावजूद, स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं।
शहर के दूसरे छोर पर स्थित सिंगवासा तालाब भी खतरे के निशान तक पहुंच गया है, जहां कुछ बच्चे लापरवाहीपूर्ण तरीके से नहाते हुए देखे गए। बारिश का असर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पड़ा है। नानाखेड़ी इलाके में स्थित एक गैस एजेंसी के अंदर पानी भर जाने से कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गुना जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर गुना को पुरापोसर से जोडऩे वाला पुल भी पानी में डूब गया है, जिसके ऊपर से पानी बह रहा है।
इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं। इसी तरह, मकरावदा बांध से जुड़ी नदी का पुल भी पानी के तेज़ बहाव में है, जिसके ऊपर से पानी बह रहा है। इस पुल से विनख्याई, मुकावन, रंगपुरा, सुमेर, दूधई, बिसोनिया, किशनगढ़, उकावद सहित एक दर्जन से ज़्यादा गांवों के लोग गुजरते हैं। बताया जा रहा है कि मकरावदा बांध का जलस्तर भी काफी बढ़ चुका है, जिससे यह स्थिति खतरनाक हो गई है। कुल मिलाकर भारी बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात विकराल बना दिए हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।