रायसेन में भीषण सड़क हादसा, ब्रेक चिपकने से पलट गई पिकअप, 6 लोग घायल

Monday, Jul 28, 2025-07:56 PM (IST)

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, सोमवार को सिलवानी से 5 किलोमीटर दूर नकटी नदी के पास एक पिकअप अनियंत्रित हुई और पलट गई। जिसमें मजदूर सवार थे आपको बता दें कि 22 लोग इस पिकअप में सवार थे। जिसमें से 6 मजदूर घायल हो गए।

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा से दमोह यह सभी मजदूर जा रहे थे, रास्ते में बारिश के कारण पिकअप का ब्रेक चिपक गया और पिकअप पलट गई थी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को टोल प्लाजा एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पिकअप में मजदूरों के छोटे बच्चे भी सवार थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News