छतरपुर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Thursday, Dec 04, 2025-09:15 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) छतरपुर में गुरुवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे  के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी पहरा रोड पर हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सहायता की। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एक वृद्ध महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी पहरा के पास यात्री बस क्रमांक MP-16 P 0276 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुल 10 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें एक वृद्ध महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

बताया गया है कि बस चंदला से छतरपुर की ओर जा रही थी और खड्डी पहरा के पास क्रॉसिंग के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुँची। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत गौरिहार अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। गौरिहार थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि बस हादसे में 8-10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गौरिहार अस्पताल भेजा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News