रायसेन पुल हादसे पर बोले PWD मंत्री, पुल में भ्रष्टाचार हुआ,सही बात है, क्योंकि ये कांग्रेस के काल में ही बना था, लेकिन हम दोषियों को नहीं छोड़ंगे
Monday, Dec 01, 2025-05:43 PM (IST)
भोपाल ( इजहार खान): रायसेन में हुए 50 साल पुराने पुल के गिरने पर प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है और पुल हादसे को लेकर सवाल उठा रही है। इसी बीच पुल हादसे पर PWD मंत्री राकेश का बयान भी सामने आया है। राकेश सिंह ने कहा है कि पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था और इसकी रिपेयरिंग का काम चल रहा था। राकेश सिंह ने कहा कि यह पुल 50 साल पुराना था।
वहीं कांग्रेस के भ्रष्टाचार आरोपों पर राकेश सिंह ने बड़ी बात बोली है। राकेश ने कहा कि हां पुल में भ्रष्टाचार हुआ है, यह सही बात है, क्योंकि पुल कांग्रेस के ही शासन काल में बना था। इसके साथ ही राकेश सिंह ने कहा कि ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
इसके साथ ही राकेश सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरुर होगी और इस पूरे हादसे के जांच कराई जाएगी। इस हादसे के विस्तृत कारणों पर चर्चा होगी। राकेश ने कहा कि ऐसी चीजों को रोका जाना चाहिए जिससे हादसे होते हैं। वहीं मंत्री ने कहा कि रिपेयरिंग का काम बेशक चल रहा था, लेकिन पूरी तरह से आवागमन भी रोका नहीं जा सकता क्योंकि ये इतना आसान नहीं है ।

