बारिश के बीच बड़ा हादसा: छतरपुर जेल में कैदी को लगा बिजली का झटका
Friday, Aug 22, 2025-12:48 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई बारिश के दौरान जिला जेल में बंद एक कैदी को आकाशीय बिजली का झटका लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे फौरन जिला अस्पताल लाना पड़ा। हालांकि समय पर उपचार मिल जाने के कारण कैदी की हालत में सुधार है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 8 बजे बारिश के दौरान मेघ गर्जना के साथ ही तेज चमक हुई और तभी जेल में बंद कैदी मुकीम पुत्र अनवर उम्र 20 वर्ष निवासी सबनीगर मोहल्ला छतरपुर झटका खाकर जमीन पर गिर गया।
जिला जेल में पदस्थ आरक्षक ज्ञान सिंह तुरंत मुकीम को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां कैदी वार्ड में डॉ. ऋषि द्विवेदी द्वारा उसका इलाज किया गया। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इलाज के बाद कैदी की हालत में सुधार है। एहतियात के तौर पर कैदी को अभी अस्पताल में ही रखा गया है।