इंदौर के द्वारकापुरी में भीषण धमाका! दुकान की दीवार उड़ी, तीन लोग अस्पताल में भर्ती

Thursday, Aug 28, 2025-04:01 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड़ पर शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे बर्तन की एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

मौके की जांच में सामने आया कि दुकान के अंदर रखा सिलेंडर फटने से धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर दुकान की दीवार गिर गई और अंदर रखा सामान बिखर गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दुकान पर काम करने वाले दो कर्मचारी और दुकान मालिक का बेटा शामिल है। दोनों कर्मचारियों को तुरंत महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दुकान मालिक के बेटे का इलाज यूनिक अस्पताल में जारी है। तीनों की स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं।

PunjabKesariएडिशनल डीसीपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि धमाके के कारणों की विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, केवल तीन लोग घायल हैं जिनका उपचार जारी है। एहतियातन पुलिस बल मौके पर तैनात कर पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News