इंदौर में तिरंगे की गूंज: सीएम मोहन यादव और भाजपा नेताओं संग हजारों लोग शामिल
Wednesday, Aug 13, 2025-08:00 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आज भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस यात्रा में शामिल हुए, ये यात्रा राजबाड़ा से गांधी हॉल तक निकली, सीएम मोहन यादव भी एक गाड़ी में सवार होकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, ये यात्रा देशभक्ति को समर्पित,ऑपरेशन सिन्दूर के बाद ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद देश की सेना के सम्मान में निकाली जा रही है।
इंदौर के लोगों ने भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,पूरा इलाका तिरंगे से पटा हुआ नजर आया सभी तरफ से देशभक्ति के नारे लग रहे थे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने आम सभा को भी संबोधित करते हुए जहाँ देश की सेना की तारीफ़ की तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है।
इस तिरंगा यात्रा के दौरान शहर के सांसद शंकर लालवानी,महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम भाजपा विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।