इंदौर के पाटनीपुरा में मचा हड़कंप! समोसे तल रही दुकान में लगी आग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Sunday, Aug 24, 2025-03:46 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है। पूरा मामला पाटनीपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां कचोरी-समोसे की दुकान की पहली मंज़िल पर अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेती गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया, जिसके बाद टीम ने तुरंत पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और नुकसान का आकलन भी फिलहाल नहीं किया गया है।