सिंगरौली में क्लीनिक से दिनदहाड़े उड़ाए 55 हजार कैश,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Thursday, Aug 14, 2025-02:54 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवक ने दिनदहाड़े 55 हजार कैश उड़ा दिए और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। अगले सुबह पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश कर रही है।

चोरी की यह वारदात सरई बाजार स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में हुई। बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे के आस पास हुई। युवक खाली क्लीनिक देखकर अंदर घुसा और काउंटर से कैश निकाले और बैग में रखकर वहां निकल गया। युवक 2 मिनट में इस वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल गया। सरई थाने में मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News