खजराना गणेश के चरणों में सजी भारत की सबसे भव्य स्वदेशी राखी, 80 हजार मोती और एक हजार रुद्राक्ष से निर्मित

Saturday, Aug 09, 2025-01:55 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): रेशम की डोर में लिपटा प्यार और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर, कलाई पर राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर इस पवित्र बंधन को और मजबूत बना रही हैं। 100 साल बाद भद्रारहित आई निर्विघ्न राखी पर भाई उपहार के साथ जीवनभर बहन की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं।

वहीं, आराध्य को रक्षासूत्र बांधने के लिए शहर के देवस्थानों पर आस्था का मेला लगा हुआ है। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। खजराना गणेश मंदिर में इस वर्ष 40 बाय 40 इंच की विशाल "स्वदेशी अपनाओ" थीम वाली राखी अर्पित की गई है। 

PunjabKesariतीन महीने की मेहनत से बनी इस अद्भुत राखी पर 80 हजार चिड़ के मोती, 1000 रुद्राक्ष और 200 से अधिक सोने के वर्क से सजी सुपारियां जड़ी गई हैं। इसे शांतनु पालरेचा और पुंडरिक पालरेचा ने तैयार किया है, जो पिछले 21 वर्षों से भगवान को हर साल अलग-अलग विषय पर राखी अर्पित करते आ रहे हैं। इस बार का विषय "ऑपरेशन सिंदूर" है, जिसमें पूरी तरह स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News