ग्वालियर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट: शराब कारोबारी के मुनीम से हथियार की नोक पर बैग छीना, बदमाश फरार
Wednesday, Aug 06, 2025-05:19 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी है। शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम से हथियार के बल पर 30 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। घटना उस समय हुई, जब मुनीम आसाराम कुशवाह कारोबारी के ऑफिस से पैसे लेकर बैंक जमा कराने जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उस पर हमला कर बैग छीन लिया और बाइक से भाग निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे आसाराम कुशवाह 30 लाख रुपये से भरा बैग एक्टिवा से लेकर बैंक जा रहा था। इंदिरा कॉलोनी के मोड़ पर दो अज्ञात बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोक ली, कट्टा दिखाकर धमकाया और बैग लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने तुरंत शराब कारोबारी और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी, डीआईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। फुटेज में बाइक सवार संदिग्ध नजर आ रहे हैं, लेकिन लूट में दो या चार बदमाश शामिल थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने घटना से पहले इलाके और पीड़ित की गतिविधियों की पूरी रेकी की थी। फिलहाल नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है और पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।