इंदौर में नाबालिग को बदमाशों ने मारा चाकू, हुई मौत
Thursday, Jul 24, 2025-03:38 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र में शिव मंदिर के पास एक छात्र पर दो बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर दिया। छात्र घायल हो गया था, तत्काल परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई। दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक आरोपी दरबार 19 वर्ष का है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है।
दोनों को चंदन नगर पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। चंदन नगर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।