हरदा में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते मासूम की गई जान, एक्सयूवी ने कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Sunday, Aug 03, 2025-11:51 AM (IST)

हरदा। (राकेश खरका): शहर के मुख्य चौराहे के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 2 वर्षीय मासूम वेदांश जायसवाल की जान चली गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब मासूम अपने घर के बाहर गली में खिलौनों से खेल रहा था। इसी दौरान लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से आती एक्सयूवी कार ने उसे कुचल दिया।

परिजन आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। इस हृदयविदारक हादसे की पूरी तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद नगर में गम और आक्रोश का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News