इंदौर में युवक ने नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फसाया, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Monday, Jul 21, 2025-05:39 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक नामी इंफरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करने वाली हरियाणा की रहने वाली एक युवती लव जिहाद का शिकार हो गई। युवती की शिकायत के बाद मामला सामने आया, जिसमें उसके साथ काम करने वाले एक मुस्लिम युवक पर झूठी पहचान बताकर दोस्ती करने और शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर हिंदू जागरण मंच सक्रिय हुआ और आरोपी को पकड़कर लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

PunjabKesariहरियाणा की मूल निवासी पीड़िता इंदौर में प्रसिद्ध कंपनी में नौकरी कर रही है। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, लेकिन बाद में युवती को पता चला कि युवक ने उसे अपने धर्म और पहचान के बारे में झूठ बोला था। जब उसने युवक से दूरी बनानी चाही तो वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद युवती अपने घर हरियाणा चली गई थी। कुछ समय बाद युवती वापस नौकरी पर इंदौर पहुंची तो आरोपी ने युवती को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। 

PunjabKesariइस मामले में युवती ने हिंदू जागरण मंच को जानकारी दी। जिसके बाद युवती की शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद आरोपी युवक को लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह लव जिहाद का सुनियोजित मामला है, जिसमें मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया।

इस मामले में लसूड़िया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। वहीं, युवती का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले में एडिशनल DCP अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी और पीड़ित स्कूल के समय से अपने आप को जानते थे और उसके बाद ग़लत काम किया धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News