उफनते नाले में बाइक समेत बह गए दो युवक, फिर जो हुआ.

Monday, Jul 14, 2025-11:59 AM (IST)

शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): अंचल में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि उफनते नालों को पार करने का प्रयास न करें, लेकिन लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला पिछोर अनुविभाग के पिछोर-क़छौआ मार्ग पर सामने आया है, जहां तीन युवक बाइक से उफनते नाले को पार करने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मनका गांव के रहने वाले सुरदीप यादव, राजदीप यादव और एक अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पिछोर की ओर जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले रपटे पर तेज बहाव में पानी बह रहा था। इसके बावजूद तीनों ने नाले को पार करने की कोशिश की। बीच नाले में पहुंचते ही बाइक पानी के तेज बहाव में बहने लगी।

PunjabKesariइस दौरान पीछे बैठे युवक ने खतरा भांपते हुए बाइक से छलांग लगा दी और किसी तरह किनारे पहुंच गया। जबकि बाइक पर सवार सुरदीप यादव और राजदीप यादव बाइक समेत बह गए। दोनों बहते-बहते नाले किनारे पेड़ों की डालियों को पकड़ने में सफल रहे, जिससे उनकी जान बच गई। बाद में ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला।

घटना के समय कुछ ग्रामीण मौके पर मौजूद थे, लेकिन वे मदद करने के बजाय हंसी-ठिठोली करते और वीडियो बनाते नजर आए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News