खरगोन में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, नाले में बाइक समेत बहा व्यक्ति
Saturday, Aug 30, 2025-04:52 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले में बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। लगातार 6 घंटे तक हुई तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक, महज़ 6 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई, जो इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे भारी बारिश है।
बारिश का कहर इतना जबरदस्त था कि जिले की नदियां और नाले उफान पर आ गए। इसी दौरान, मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर मांगरुल रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, एक अधेड़ व्यक्ति तेज बहाव वाले नाले को पार करते वक्त बह गया। सुबह तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसकी बाइक नाले के किनारे लावारिस हालत में मिली।
सूचना मिलने पर एसडीएम बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे अधेड़ का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरिराम भालसे, निवासी मांगरुल, के रूप में हुई है। हरिराम खरगोन की एक जूता-चप्पल दुकान में काम करते थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे काम से लौट रहे थे। खरगोन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदियों और नालों को पार करने से बचें, और सतर्क रहें।