32वीं किस्त अटकी, लाड़ली बहना योजना में बड़ा अपडेट - जानें कब मिलेगा पैसा
Thursday, Jan 15, 2026-02:38 PM (IST)
भोपाल: मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का माखननगर में कार्यक्रम 15 जनवरी को होना था, जिसमें वे योजना की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर करने वाले थे।
लेकिन अब सीएम का दौरा 15 जनवरी से खिसक कर 16 जनवरी को हो गया है। ऐसे में लाड़ली बहनों को उनकी राशि भी एक दिन देरी से 16 जनवरी को मिलेगी।
माखननगर में कार्यक्रम स्थल सांदीपनि विद्यालय के पास के मैदान में तैयार किया गया है। यहाँ सीएम मोहन यादव:
100 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।
राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
नए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का लोकार्पण करेंगे।
101 फीट के राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण करेंगे।
सीएम 16 जनवरी को दोपहर 1 बजे हेलिकॉप्टर से माखननगर पहुंचेंगे। प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है।

