लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप
Monday, Jan 19, 2026-06:53 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हजार रूपए प्रतिमाह किए जाने की मांग तेज हो गई है। सोमवार को कटनी जिले में महिला कांग्रेस ने कचहरी चौक में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएम मोहन के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 2023 में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने योजना की शुरुआत की थी तो उन्होंने योजना के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन 3 साल बीच जाने के बाद भी सरकार ने राशि नहीं बढ़ाई। जबकि बढ़ती महंगाई के कारण ये राशि अपर्याप्त साबित हो रही है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस योजना से प्रदेश की लगभग पांच लाख महिलाओं के नाम काटे जा चुके हैं, जो पूर्णतः अनुचित है।
महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने पुराने हितग्राहियों के नाम तो काट दिए लेकिन नए नाम नहीं जोड़े। आज भी बड़ी संख्या में नई हितग्राही इस योजना में पंजीकरण के लिए वंचित है और पोर्टल खुलने की प्रतीक्षा कर रही हैं। महिला कांग्रेस ने मांग की कि, लाड़ली बहना योजना की राशि तत्काल 3000 रुपए प्रतिमाह की जाए। साथ में नए पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 से की गई थी। योजना के अंतर्गत माह नवंबर 2025 से राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई है। अब पात्र हितग्राही महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। योजना में जून 2023 से दिसंबर 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता की 31 किश्तों का नियमित रूप से अंतरण किया जा चुका है। जनवरी 2026 में योजना की 32वीं किश्त का लाड़ली बहनों के खातों में अंतरण किया जायेगा।
योजना अंतर्गत अब तक जून 2023 से दिसंबर 2025 की अवधि में कुल 48 हजार 632 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरित की जा चुकी है। जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 के दौरान 38 हजार 635 करोड़ 89 लाख रुपये का अंतरण किया गया है।

