जुआ खेलते पकड़े गए BJP नेताओं के करीबी और मेयर का जेठ, PWD ठेकेदार और कारोबारी समेत 9 गिरफ्तार

Tuesday, Aug 19, 2025-03:57 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार की शाम पुलिस ने रसूखदार जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की। सरकंडा थाना क्षेत्र के कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल के बाड़े में जुआ खेलते 9 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जेठ, भाजपा नेता के करीबी, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार और होटल कारोबारी शामिल हैं।

एसएसपी रजनेश सिंह को मिली गुप्त सूचना पर टीआई नीलेश पांडेय की अगुवाई में टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देख रसूखदार जुआरियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला। मौके से 41 हजार 500 रुपए नकद, एक पेटी क्वाइन, ताश की गड्डी और 11 मोबाइल बरामद किए गए।

नेताओं-अफसरों को फोन, थाने में जुटी भीड़
पकड़े गए जुआरियों ने खुद को छुड़ाने के लिए नेताओं और अफसरों से संपर्क साधने की कोशिश की। यहां तक कि थाना परिसर में भी भीड़ जुट गई, लेकिन एसएसपी ने साफ कहा कि जुआरियों पर किसी भी तरह की रियायत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- महिला कॉन्स्टेबल के साथ डिप्टी कलेक्टर ने किया रेप.. 3 बार कराया गर्भपात, पीड़िता बोली- प्यार में फंसाया, अंडमान ले जाकर बनाए संबंध

ठेकेदार ने बदला नाम, फोटो में छिपाया चेहरा
पकड़े गए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पारूल राय ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की और खुद को पारस राय बताने लगा। यहां तक कि तस्वीर में भी वह चेहरा छिपाते दिखा। पुलिस ने चेतावनी दी कि गलत नाम बताने पर अलग से कार्रवाई होगी।

लाखों के दांव, क्वाइन बने सुरक्षा कवच
पुलिस अफसरों ने बताया कि बड़े कारोबारी रुपए जब्त होने के डर से जुए में क्वाइन का इस्तेमाल करते हैं। क्वाइन को 5-10 हजार से लेकर 50 हजार तक की वैल्यू दी जाती है और उसी हिसाब से दांव लगाए जाते हैं। पुलिस ने क्वाइन की जब्ती तो बनाई है, लेकिन उनकी असली कीमत का आकलन नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का OSD बनकर धमकाने वाला गिरफ्तार, अब जेल में गुजरेंगे दिन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News