डांसर दिखा रही थी प्राइवेट पार्ट्स, BJP नेता ने दी फ्लाइंग Kiss, VIDEO वायरल..
Monday, Jan 19, 2026-11:11 AM (IST)
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से जुड़े ऑर्केस्ट्रा अश्लील डांस कांड में सियासी घमासान तेज हो गया है। इस मामले का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें BJP नेता और मैनपुर ब्लॉक के जनपद सदस्य निर्भय सिंह ठाकुर मंच पर परफॉर्म कर रही डांसर को फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे अपने साथियों के साथ ठहाके लगाते और कार्यक्रम का आनंद लेते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि डांस करने वाली महिला ओडिशा की निशा महाराणा है, जो खुद को ‘सनी लियोनी’ बताती है। कार्यक्रम के दौरान डांसर्स आपत्तिजनक और अश्लील हाव-भाव के साथ मंच पर प्रस्तुति देती नजर आईं, जिस पर दर्शकों के साथ मौजूद जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मी भी मस्ती करते दिखाई दिए।
मंत्री ने अश्लील डांस को बताया ‘कला’
इस पूरे विवाद पर प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है। मंत्री नेताम ने कहा कि कला केवल ‘सीताराम-सीताराम’ के जाप तक सीमित नहीं होती, बल्कि कला के कई रूप होते हैं।
भूपेश बघेल का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री के बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मंत्री जी को कला और अश्लीलता के बीच का फर्क ही नहीं दिखता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब मंत्री इस तरह के कार्यक्रमों को कला बता रहे थे, तब उनके बगल में बैठी महिला नेत्री शर्म से सिर झुकाए बैठी थीं। कम से कम मंत्री जी को उनके सम्मान का ध्यान रखना चाहिए था।
SDM निलंबित, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद जिले के मैनपुर SDM तुलसी दास को निलंबित कर दिया गया है। जांच में सामने आया कि नियमों के विपरीत इस कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी और स्वयं SDM कार्यक्रम में मौजूद थे। कमिश्नर महादेव कावरे ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन आदेश जारी किया।
वहीं, SP वेदव्रत सिरमौर्य ने ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डांसर्स के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए देवभोग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और आरक्षक जय कंसारी को निलंबित कर दिया है।
29 दिसंबर को दी गई थी अनुमति
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद के उरमाल गांव में युवा समिति द्वारा 6 दिवसीय ओपेरा (ऑर्केस्ट्रा) का आयोजन किया गया था। समिति ने मनोरंजन का हवाला देते हुए 29 दिसंबर 2025 को मैनपुर SDM से कार्यक्रम की अनुमति ली थी। कार्यक्रम में ओडिशा के कटक स्थित जय दुर्गा ओपेरा की डांसर्स को बुलाया गया था। यह कार्यक्रम 8, 9 और 10 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। अब इस पूरे मामले ने प्रदेश की राजनीति से लेकर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

