सीधी में बड़ा सड़क हादसा, बस ने नगर पालिका की गाड़ी को मारी टक्कर, कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
Monday, Jul 14, 2025-06:24 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्यप्रदेश के सीधी शहर के हृदयस्थल अवध होटल के पास सोमवार दोपहर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जब इंदौर की ओर जा रही विक्रम ट्रैवल्स की यात्री बस ने नगर पालिका की उस गाड़ी को टक्कर मार दी, जो सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट सुधारने का कार्य कर रही थी। इस हादसे में नगर पालिका का एक कर्मचारी भगवानदीन साकेत गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पालिका की क्रेन गाड़ी से एक कर्मचारी ऊंचाई पर चढ़कर लाइट की मरम्मत कर रहा था, तभी सिगरौली की तरफ से आ रही विक्रम ट्रैवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से क्रेन का ऊपरी हिस्सा बस पर जा गिरा और उस पर मौजूद कर्मचारी नीचे गिर पड़ा।
घायल कर्मचारी भगवानदीन साकेत को तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। विक्रम ट्रैवल्स की यह डबल डोर बस सिंगरौली से होते हुए सीधी, रीवा और अन्य जिलों को जोड़ते हुए इंदौर की ओर जा रही थी। बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने स्थिति को संभाला, जाम खुलवाया और बस को जब्त कर कोतवाली थाने में खड़ा करा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में नगर पालिका का एक कर्मचारी घायल हुआ है और मामले को शांत करा लिया गया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया जारी है।