बालाघाट में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हादसा: बिजली गिरने से तीन जवान घायल

Monday, Sep 01, 2025-11:37 AM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सल प्रभावित किरनापुर थाना क्षेत्र के बोरवन जंगल में रविवार रात हॉक फोर्स के तीन जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान टेंट में ठहरे हुए थे।

अचानक हुई बारिश के बीच पास के बांस के जंगल में बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ और तीन जवान इसकी चपेट में आ गए। घायलों में प्रधान आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक छत्रपाल और उज्ज्वल शामिल हैं। तुरंत सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया जिला अस्पताल रेफर किया गया।

एसपी का बयान

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि किसी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा, “प्रधान आरक्षक देवेंद्र को स्ट्रेचर के जरिए ले जाया गया, जबकि अन्य दो जवान खुद चलकर पहुंचे। फिलहाल सभी का इलाज गोंदिया में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News