भोपाल में तेहरवीं कार्यक्रम में हादसा, अचानक धंसी जमीन, गड्ढे में गिरी आधा दर्जन महिलाएं
Monday, Sep 01, 2025-12:30 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भारी बारिश के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा हो गया। जहां तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान अचानक जमीन धंस गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं जमीन धंसने से बने गड्ढे में गिर गई। हादसे से वहां हड़कंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घायल महिलाओं को गड्ढे में से निकाला गया। यह पूरा मामला बैरागढ़ के मछली मार्केट इलाके का है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेरहवीं का कार्यक्रम करीब 10 साल पुराने भवन में आयोजित किया गया था। पीड़ित परिवार के कुछ महिलाएं रसोई घर के पास बैठी थी। तभी अचानक जमीन का एक टुकड़ा धंस गया और महिलाएं सीधे गड्ढे में गिर गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उनको बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल महिलाओं के अनुसार, अचानक जमीन हिली और वह गड्ढे में गिर गईं, उनके हाथ-पैर में चोट आई है।
जानकारों की मानें तो तालाब के किनारे बना होने के कारण जमीन और कमजोर हो गई थी। हालांकि भवन 10 साल ही पुराना था लेकिन उसकी गुणवत्ता घटिया थी। निसंदेह ठेकेदार ने भवन निर्माण में लापरवाही बरती होगी।