त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, MP के इन शहरोें को मिलेगी बड़ी राहत ​​​​​​​

Thursday, Aug 28, 2025-03:10 PM (IST)

भोपाल: दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भोपाल रेल मंडल अंतर्गत 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा और डॉ. आंबेडकर नगर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 01704 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर
ये ट्रेन
 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलेगी। रीवा से रात 10:20 बजे रवाना होकर इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल और संत हिरदाराम नगर होते हुए अगले दिन दोपहर 3:05 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 01703 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा 
ये ट्रेन इसी अवधि में प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात 9:20 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से चलेगी। संत हिरदाराम नगर, भोपाल, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी होते हुए उसी दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी। रेलवे ने बताया कि इस दौरान कुल 5-5 फेरे दोनों ओर से संचालित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News