भोपाल रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप: विदेशी महिला से बरामद हुआ ‘कुछ’ ऐसा जिसकी कीमत 4 करोड़!
Saturday, Aug 30, 2025-11:29 AM (IST)

भोपाल। रेलवे स्टेशन पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने एक युगांडा की महिला को नशे की भारी खेप के साथ धर दबोचा। महिला के पास से करीब 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस (11051) से दिल्ली से मुंबई की ओर यात्रा कर रही थी। DRI की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुबह करीब 9:30 बजे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सहयोग से भोपाल स्टेशन पर ट्रेन के एसी कोच से उसे हिरासत में लिया।
15 दिन में तीसरी बड़ी सफलता
भोपाल में यह DRI की लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 16 अगस्त को जगदीशपुर की एक फैक्ट्री से 92 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त की गई थी। वहीं, इसके चार दिन बाद राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी कर दो तस्करों से करीब 24 करोड़ का हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया था।
गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी टीम
आरोपी महिला की पहचान नाबायुंगा जरिया के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह ड्रग्स की खेप मुंबई पहुंचाने का काम करती है। DRI की टीम अब उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है, ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।
क्रिस्टल मेथ: खतरनाक और जानलेवा नशा
क्रिस्टल मेथ, जिसे आइस या ग्लास के नाम से भी जाना जाता है, बेहद खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है। इसे लिथियम, एसिड और आयोडीन जैसे रसायनों को मिलाकर तैयार किया जाता है। यह नशा तेजी से लत लगा देता है और लंबे समय तक सेवन करने पर अनिद्रा, मानसिक विकार और शारीरिक क्षति जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न करता है। कई मामलों में यह जानलेवा भी साबित होता है।