जबलपुर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौके पर मौत
Sunday, Jul 13, 2025-12:38 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, आपको बता दें कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है यह घटना रविवार सुबह की है। बाइक पर सवार मनीष अपने साथी अभिषेक कुशवाहा के साथ पनागर जा रही थे।
तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी और तत्काल घायल मनीष को इलाज के लिए पनागर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
यहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, पनागर थाना पुलिस तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और ट्रक को जप्त कर लिया है ट्रक चालक मौके से भाग गया है, पनागर थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।