इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार के साथ युवक को पकड़ा, चार पिस्टल बरामद

Thursday, Jul 17, 2025-05:05 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए ग्वालियर जिले के अवैध आर्म्स तस्कर को 4 पिस्टल मय मैगजीन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है, आरोपी अवैध हथियार बड़वानी से लाकर ग्वालियर और इंदौर शहर में सप्लाई करने वाला था। इंदौर क्राइम ब्रांच के डीएसपी ने गुरुवार को बताया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रीजनल पार्क के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार की तस्करी करने आने वाला है।

PunjabKesariजिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर एक आरोपी राहुल जोशी जो कि ग्वालियर का रहने वाला है कि तलाशी लेने पर चार अवैध पिस्टल मय मैग्जीन होना पाई गई। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी राहुल ने अवैध पिस्टल बड़वानी जिले से लाना कुबूल किया है। 

आरोपी द्वारा इंदौर और ग्वालियर जिले में अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाला था। मगर उस से पहले ही पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है, बहरहाल पुलिस आरोपी राहुल से पूछताछ कर रही है कि अवैध पिस्टल यह किस व्यक्ति को देने आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News