बाघ का शिकार बना 22 वर्षीय युवक, दर्दनाक मौत से ग्रामीणों में दहशत

Friday, Aug 08, 2025-06:55 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा) : कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिछपुरा बीट में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आतंक और दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

PunjabKesari

कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछपुरा निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र पिता सुरेश सिंह अपने मवेशियों को चराने जंगल गया था, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरही वन परिक्षेत्र के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीणों ने जंगल में गश्त बढ़ाने और बाघ के आतंक को रोकने की मांग की है। इस घटना पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि जब तक पोर्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वह कैमरे पर कुछ भी नहीं कह सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News