शिवपुरी में ट्रक की चपेट में आई छात्रा, हुई दर्दनाक मौत

Thursday, Jul 31, 2025-12:11 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ट्रक ने छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी, छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना कंथारिया पेट्रोल पंप के पास की है। अमोला थाना क्षेत्र में सिरसोद चौराहा के पास की यह घटना है। आपको बता दें कि 12 साल की मधु लोधी सिरसौद गांव की रहने वाली थी और गुरुवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी।

PunjabKesariशिवपुरी से झांसी की तरफ जा रहे ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी और छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, बता दें कि कलेक्टर ने बारिश के चलते 12वीं तक के सभी स्कूलों में 31 जुलाई तक छुट्टी घोषित की थी।

लेकिन मधु को इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है। ट्रक तेज रफ्तार में था और टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News