शिवपुरी में महाकुंभ वाली मोनालिसा को देखने उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाली व्यवस्थाएं

Thursday, Jul 17, 2025-01:26 PM (IST)

शिवपुरी। महाकुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया की नई कलाकार बन चुकी हैं, आपको बता दें कि मोनालिसा बुधवार को शिवपुरी जिले के पिछोर पहुंची तो यहां पर उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। मोनालिसा पिछोर के रेस्ट हाउस बुधवार की शाम को पहुंची थी।

PunjabKesariजैसे ही उनके आने की खबर फैली तो लोगों की भीड़ लग गई थी। सोशल मीडिया पर यह खबर विधायक प्रीतम लोधी के समर्थकों ने तेजी से फैलाई थी। जिससे लगातार भीड़ बढ़ती चली गई डेढ़ घंटे तक मोनालिसा रेस्ट हाउस में रुकी थीं। इसके बाद कार में सवार होकर रवाना हो गई।

बताया जा रहा है कि मोनालिसा इंदौर के महेश्वर होते हुए पिछोर पहुंची थी। पिछोर में मोनालिसा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे, स्थिति को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News