पत्नी के मायके जाने से परेशान हुआ पति किया सुसाइड, पड़ोसियों ने पेड़ पर लड़की देखी लाश
Wednesday, Jul 16, 2025-04:31 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बलबहरा गांव में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी के मायके जाने से परेशान हो गया था और उसने यह कदम उठा लिया। समय लाल ने अपने घर के सामने पेड़ पर फांसी लगा ली। पड़ोसियों ने पेड़ पर लटकी लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। केशवाही चौकी पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया है कि समय लाल की पत्नी मायके गई थी।
जब पत्नी मायके जा रही थी तब समय लाल ने अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन पत्नी नहीं रुकी पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर समय लाल परेशान थे फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।