MP में बारिश ने मचाई तबाही, कार समेत बह गया पूरा परिवार, पति-पत्नी और दो बच्चों के मिले शव

Monday, Jul 07, 2025-03:55 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक कार अमरकंटक रोड़ पर सजहा नाले में बह गई। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे, चारों की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी प्रीति यादव और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आए थे। चंद्रशेखर शहडोल के रहने वाले थे और भालूमाड़ा के जमुना कोतमा क्षेत्र में काम करते थे।

रविवार को छुट्टी थी तो बच्चों के साथ अमरकंटक घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आए थे। सजहा पुल पर पानी बहुत तेज बह रहा था और दोनों तरफ कई वाहन  रुके हुए थे। लोगों ने चंद्रशेखर से पुल पार करने के लिए मना किया था।

PunjabKesariलेकिन जब एक बस पुल से निकल गई तो चंद्रशेखर भी कार लेकर आगे बढ़ गए। तभी अचानक पुल का एक हिस्सा टूट गया और कार बह गई। बस के पीछे चंद्रशेखर यादव जब कार लेकर जा रहे थे तो लोगों ने उनसे मना किया था इसके बाद तेज बहाव में कार बह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News